कंप्यूटर में अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट किसे कहते हैं ? एक बार अवश्य देखें

 हेलो दोस्तो मेरा नाम पवन है !आज मैं आपको कंप्यूटर बेसिक फंडामेंटल के बारे में बताऊंगा ! आप लोगों से निवेदन है कि आप लोगों ने मेरी कंप्यूटर से रिलेटेड  वीडियो ना देखी हो तो टेक्निकल के चैनल पर जाकर विडीयो   मे देख सकते हे ! आज मैं आपकोअर्थमेटिक लॉजिक यूनिट के बारे में बताऊंगा !

 अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट : यह सी पी यू का मुख्य भाग होता है ! जो कि तार्किक एवं गणितीय कार्य को प्रोसेस करता है  ! जो भी यूजर के द्वारा बटोर इनपुट दिया जाता ! उन पर जरूरी ऑपरेशन कर चाहे वह अंकगणित हो या तार्किक हो ! मेमोरी यूनिट को भेज देता है ! जहां से यह कंट्रोल यूनिट की मदद से यूजर द्वारा निर्देश आउटपुट मीडिया पर भेज दिया जाता है !
आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को लाइक शेयर कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद !


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट