Railway Group - D (देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं)
((देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं))
➡️हिडनबर्ग रेखा........... जर्मनी - पोलैंड
➡️आडरनेस रेखा........... पूर्वी जर्मनी - पोलैंड
➡️रेडक्लिफ रेखा............भारत - पाकिस्तान
➡️मैकमोहन रेखा........... चीन - भारत
➡️मैगीनाट रेखा..............जर्मनी - फ्रांस
➡️मेनरहीन रेखा............. फिनलैंड - रूस
➡️24 वी समांतर रेखा...... भारत-पाकिस्तान
➡️38 वीं समानांतर रेखा
....... उत्तरी कोरिया - दक्षिण कोरिया
➡️मेडिसन रेखा या (49 वीं) समानांतर रेखा
............. अमेरिका - कनाडा
➡️17 वी समांतर रेखा.....
..... उत्तरी वियतनाम - दक्षिणी वियतनाम
➡️ड्यूरंड रेखा........ पाक - अफगानिस्तान
(वायुमंडल की परतें)
➡️क्षोभ मंडल (Troposphere) (18 km)
1. मौसमी घटनाएं
2. सबसे ज्यादा घनत्व
3. ग्रीन हाउस प्रभाव
➡️समताप मंडल
(Stratosphere)(18-50 km)
1. ताप समान होता है
2.हवाई जहाज चलते हैं
3. ओजोन परत पाई जाती है (10 km के बाद)
➡️मध्य मंडल
(Mesophere) (50-80 km)
1. उल्का पिंडों को पृथ्वी तक नहीं पहुंचने देता
➡️आयन मंडल
(Inosphere) (80-640 km)
1.रेडियो तरंगे परावर्तित होती है
2.सेटेलाइट इसी परत में होते हैं
➡️बह्यमंडल
(Exosphere) (640 km)
1. इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है
2. हिलियम व हाइड्रोजन गैस पाई जाती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें